
Dakhal News

वसूली के लिए गुंडों ने व्यापारी को पीटा
बागेश्वर धाम से सरेआम गुंडागर्दी की खबर सामने आ रही है | जिसमें महाराष्ट्र के एक व्यापारी से वसूली के लिए गुंडों ने मारपीट की और उन्हें धमकी दी की यदि पुलिस से शिकायत की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा | जिस व्यापारी को गुंडों ने पीटा उसका नाम दिलीप राजकुमार विश्वकर्मा है और वह महाराष्ट्र के जलगांव का निवासी है | दिलीप राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया की उसके भाई ने बागेश्वर धाम पर होटल खोलने के लिए जमीन खरीदी थी | जिसके लिए लोन भी लिया और महाराष्ट्र जलगांव का मकान बेच कर धाम पर रोजी रोटी के लिए होटल शुरू कर रहा है | लेकिन बागेश्वर धाम पर आए दिन गुंडों का आतंक रहता है | बाहर के व्यापारियो से अवैध वसूली होती है और न देने पर उनके साथ मारपीट की जाती है | दिलीप राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया की गुंडों ने मेरे साथ भी मारपीट की और धमकी दी है की पुलिस से शिकायत की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा | दिलीप राजकुमार विश्वकर्मा ने थाने में बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |