
Dakhal News

खालंगा युद्ध स्मारक के पास से हटाये कब्जे
देहरादून में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला भूमाफियाओं की शह पर खालंगा युद्ध स्मारक के पास लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था | जिसे बुलडोजर ने नेस्तनाबूत कर दिया | उत्तराखण्ड़ की राजधानी देहरादून में करोड़ों रूपयों की बेशकीमती सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने का काम तेजी से चल रहा है | नाले के आस पास की जमीनों पर प्रापर्टी डीलरों की गिद दृष्टि लगी है | ऐसे में जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर नगर निगम और राजस्व विभाग के अफसरों ने जिले के कई हिस्सों से सरकारी भूमि के कब्जे हटवाये, आज दून के सहस्त्रधारा रोड़ पर खालंगा युद्ध स्मारक से लगी भूमि के अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चला | सहस्त्रधारा रोड़ एकता विहार से लगी यह सरकारी भूमि पहले तरला आमवाला में ग्राम समाज के अधीन थी परन्तु नगर निगम का विस्तारीकरण होने पर यह क्षेत्र अब निगम के अधीन आ गया, जबकि इस भूमि एक ओर धरना स्थल बना हुआ है और नियम के अनुसार खालंगा राष्ट्रीय स्मारक है और उसके 100 मीटर के दायरे में इस तरह के निर्माण होना अवैधानिक है, कुछ दिनों पूर्व भी नगर निगम ने यहां बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को तोडा़ था लेकिन फिर से खालंगा से लगी इस भूमि पर अतिक्रमण होना शुरू हो गया, नगर निगम ने फिर से कार्यवाही की और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया | महापौर सुनील उनियाल गामा का साफ कहना है कि नगर निगम अपनी भूमि पर किसी भी हालत में अतिक्रमण नहीं होने देगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |