
Dakhal News

वन विभाग की टीम ने जब्त किए कई हथियार
जंगलों में लगातार हो रही तस्करी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं | वन अमले की गश्त के बावजूद दिन हो या रात आरोपी बेधड़क घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं | जिससे छिंदवाड़ा के जंगली जानवरों पर संकट खड़ा हो गया है | छिंदवाड़ा के जंगलों में लगातार हो रही जानवरों की तस्करी की सूचना मिलने पर वन अमला कई दिनों से रात-दिन गश्त कर रही थी | गश्ती टीम को बीती रात जंगलों में गश्त के दौरान जानवरों की आवाज और फायरिंग सुनाई पड़ी | जिससे वन विभाग की टीम ने सोना पिपरी के जंगल को चारो तरफ से घेर लिया | जिसमें एक आरोपी को मौके से हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया | जिसकी जानकारी देते हुए परासिया वन विभाग की रेंजर अलका भूरिया ने बताया की आरोपी के घर की तलाशी लेने पर धारदार हथियार सहित कई कैप्सूल बरामद किये गए | जिससे पता चलता है कि ये लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैे | दूसरा मुख्य आरोपी फरार है | जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |