
Dakhal News

चोरों के पास से बरामद किए गए 3 मोबाईल
मोबाईल फ़ोन की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया | पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 फोन भी जब्त किए | इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है | यह मामला हरिद्वार का है | जहां रहीम और इकराम मोबाईल फोन की चोरी करते थे | सिडकुल पुलिस ने इन्हें पकड़कर इनके पास से चोरी के 3 मोबाईल बरामद किए | आरोपियों के पास से जो मोबाईल बरामद हुए है | वह सेमसंग गलैक्सी व सेमसंग A20 और रियलमी है | पुलिस इनसे चोरी की और घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है | इन चोरों को पकड़ने में ASI चन्द्रमोहन की प्रमुख भूमिका रही |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |