
Dakhal News

महंगे शौक को पूरे करने के लिए खिलाते थे सट्टा
आईपीएल जो एक तरफ मैच के शौकीनों के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ छात्र इसका गलत इस्तेमाल करके अपने महंगे शौक और जल्दी अमीर बनने के लिए लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़े गए हैं जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है उत्तराखंड के पंडितवाड़ी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में कॉलेज के कुछ छात्र आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर में दबिश दी जहां 5 अभियुक्त जो कि ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए पकड़े गए पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से 02 यू0आई0टी0 प्रेमनगर तथा 02 जे0बी0आई0टी0 सहसपुर के छात्र है जिनके पास से 7 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड सहित तेईस हजार रूपए कैश बरामद किए गए हैं वहीं घर की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है जो कि हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का की है पुलिस ने बताया कि ये सभी अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे और हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रों को बेचते थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |