कृषि मंत्री ने किया पीएमएफएमई स्टोर का उद्घाटन

कृषि मंत्री ने 12 वितरण केंद्रों का भी किया उद्घाटन

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने  पीएमएफएमई स्टोर, नैनीताल सहित चारधाम यात्रा मार्गों पर स्थापित 12 वितरण केंद्रों का उद्घाटन वर्चुअली रूप से  किया कृषि मंत्री गणेश जोशी ने चारधाम यात्रा मार्गों पर आउटलेट उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया कृषि मंत्री  गणेश जोशी ने कहा की उत्तराखण्ड राज्य में औद्योगिक का समग्र विकास करते हुए काश्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को औद्यानिक प्रदेश के रूप में विकसित करने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं मंत्री गणेश जोशी ने  कहा लघु/ सीमान्त कृषकों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारिता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों इत्यादि के विभिन्न औद्योगिक व प्रसंस्कृत उत्पादों की बिक्री के लिए जनपद नैनीताल में पीएमएफएमइ स्टोर का उद्घाटन किया गया है इसके अतिरिक्त चार धाम यात्रा मार्गों में तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड के प्रसंस्कृत उत्पादों के साथ-साथ मशरूम व शहद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चार धाम यात्रा के सभी जनपदों में कुल 12 आउटलेट खोले गए मंत्री गणेश जोशी ने कहा  इन वितरण केंद्रों / आउटलेट के माध्यम से जहाँ एक ओर प्रदेश के लघु / सीमान्त कृषकों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारिता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों इत्यादि के उच्च गुणवत्ता युक्त विभिन्न औद्यानिक प्रसंस्कृत, मशरूम व शहद उत्पादों की बिक्री स्थानीय स्तर पर उचित मूल्य पर हो सकेगी वहीं दूसरी ओर तीर्थयात्रियों को भी सुगमतापूर्वक उत्तराखंड के उत्पाद प्राप्त हो सकेंगे कृषि मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि पीएमएफएआई स्टोर एवं चार धाम यात्रा मार्गों में स्थापित वितरण केन्द्र / आउटलेट के माध्यम से कृषकों की आय वृद्धि एवं राज्य की आर्थिकी में विशेष योगदान मिलेगा जो कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने में भी सहायक होगा। 

Dakhal News 25 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.