Dakhal News
21 January 2025
शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने इसमें भाग लिया
आपको यदि अच्छी सेहत चाहिए तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है | बस आपको छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना है | जैसे आप सुबह उठते ही योग -प्राणायाम करें | और इसके साथ ही आप लाफ्टर योगा करें | जिससे आपकी सेहत चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त होगी | इसी बात को ध्यान में रखते हुए | टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन्स ने पार्क में लाफ्टर योगा करवाया | जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया |यह लाफ्टर योगा सिंगरौली के नेहरू पार्क में हुआ | जहां टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन्स के अधिकारी डॉक्टर मनोज रांगड़ ने कहा की पार्क में घूमने के जगह यदि लाफ्टर योगा किया जाए | तो शरीर निश्चित रूप से स्वस्थ रहेगा | और दिनभर अच्छा महसूस होगा | वही वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण मिश्रा ने कहा की कुछ दिनों से मुझे बुखार जैसा महसूस हो रहा था | और मेरे में बदन में दर्द भी था | लेकिन जब मैंने ध्यान योग के साथ लाफ्टर योगा किया | तो मुझे बहुत अच्छा लगा और मैने पुरे दिन अच्छे से काम किया | तो मेरी आप सभी लोगों से विनती है कि आप लोग लाफ्टर योगा करें और अपने दिन को खुशनुमा बनाये |
Dakhal News
24 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|