
Dakhal News

खटीमा में पकड़ी गई पैंगोलिन की खाल
भारत में पैंगोलिन की सुरक्षा के लिए सरकार लाखों रुपए खर्च करती हैं | लेकिन आरोपी इसके शिकार के लिए लगातार घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं | जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने अभियान चलाकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | उधम सिंह नगर के सीमावर्ती क्षेत्र खटीमा में जंगली जानवरों का शिकार और उनकी खाल की तस्करी हो रही थी | जिसकी सूचना मिलने पर सुरई वन क्षेत्र के अधिकारी और एसटीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया | चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की तरफ से आ रहे थे | जिनके पास पिट्ठू बैग थे | जिनकी तलाशी ली गई तो उनके पास पैंगोलिन की खाल पकड़ी गई | डी एफ ओ संदीप कुमार ने बताया कि उनके पास लगभग साढ़े चार किलो पैंगोलिन की खाल बरामद की गई है | जिसका उपयोग बाजार में अस्थमा और गठिया रोग जैसी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है | वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |