
Dakhal News

महंगे दामों में लोगों की जमीन बेच रहे माफिया
एक ओर जहां सरकार गुंडागर्दी और माफिया राज खत्म होने की बात करती है | तो वही दूसरी और आज भी गुंडे और माफियाओं का आतंक है | भू माफिया नियमो को ताक पर रखकर कृषि योग्य जमीन को अपने फायदे के लिए महंगे दामों में बेच रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बनकर ये तमाशा देख रहा है | प्रदेश में माफिया राज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है | और इसका जीता-जगता नमूना डिंडोरी से सामने आया है | जहां भू माफिया नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खेती-किसानी योग्य जमीन को मनमाने दामों में बेच रहे हैं | यहाँ कृषि योग्य जमीन बिना डायवर्सन | बिना कोलोनजर के ही महंगे दामो में बेच दी गईऔर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी | इस मामले को लेकर बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है | जिससे कृषि योग्य जमीन को बचाया जा सके | वही एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कर गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |