
Dakhal News

छात्रा के समर्थन में यूनिवर्सिटी में हुआ हंगामा
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में उस वक्त हंगामा मच गया | जब यूनिवर्सिटी की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए | छात्रा के समर्थन में यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं आये और जम कर नारेबाजी की साथ ही यूनिवर्सिटी कुल सचिव को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पर करवाई की मांग की |यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को शिक्षक लगातार परेशां कर रहा था | शिक्षक ने छात्र के साथ छेड़छाड़ कर दी | जिसके बाद छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए | छात्र के समर्थन में यूनिवर्सिटी के बाकी छात्र-छात्रा भी आ गए | जम कर यूनिवर्सिटी में हंगामा हुआ उसके बाद सभी ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है की छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को तुरंत सस्पेंड किया जाए | साथ ही शिक्षक पर fir दर्ज कराई जाए | यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जब छात्र नारेबाजी कर रहे थे तब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को बुलाकर छात्रों को शांत कराया | वही इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी कुलसचिव ने कहा की जिस छात्रा ने आरोप लगाये वह इस मामले को तूल नहीं देना चाहती है | फिर भी यह छात्र हंगामा करके शांति भंग करना चाहते हैं | बता दें इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है की यूनिवर्सिटी के छात्र हंगामा कर रहे थे | हमने उन्हें शांत कराया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |