
Dakhal News

युवती समेत हत्या का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है | पुलिस ने अपनी सूजबूझ से 12 अप्रैल को हुई रिटायर्ड बुर्जुर्ग की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है | साथ ही हत्या में शामिल युवती समेत एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है | ये हत्या पैसे के लेनदेन में गई | एफआरआई से रिटायर्ड मनजीत कौर का शव 12 अप्रैल को उनके घर से बरामद किया गया था | बता दें बुर्जुर्ग को रास्ते से हटाने की योजना युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाई थी | जिसके चलते युवती ने अपने दोस्त को वृद्धा के पास बातचीत के लिए भेजा था | जिस दौरान युवती के दोस्त और वृद्धा में कहासुनी हो गई | और आरोपी ने चाकू से गला रेत कर बुर्जुर्ग की हत्या कर दी | प्रेमनगर में वृद्धा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवती समेत एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है | वही एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी प्रेमनगर के रहने वाले हैं | युवती ने बुर्जुर्ग से उधार पैसे लिए हुए थे | रकम ना लौटाना पड़े इसलिए उसने दोस्त के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या करवा दी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |