Patrakar Priyanshi Chaturvedi
उपस्थित लोगों ने पानी डालकर बचाई युवक की जान
छतरपुर में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया | जब जनसुनवाई में आया फरियादी केरोसिन डालकर खुदकुशी की कोशिश करने लगा | पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने समय रहते फरियादी पर पानी डाल दिया | जिससे उसकी जान बच गई | दरअसल यह पूरा घटनाक्रम उस वक्त हुआ | जब फरियादी अपनी समस्याएं जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर के समक्ष रख रहे थे | इसी दौरान यह युवक अपना आवेदन लेकर आया था | लेकिन अचानक इसने केरोसिन डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की वहां मौजूद लोगों ने युवक पर समय रहते हुए पानी डाला जिससे इसकी जान बच गई | युवक ने ख़ुदकुशी करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा की पारिवारिक विवाद में उसकी शिकायत पुलिस ने नहीं सुनी और उल्टा उसपर ही झूठा मामला दर्ज कर उसे जेल में डाल दिया | पुलिस की इस हरकतों से परेशान होकर वह खुदकुशी करना चाहता है | वही इस मामले पर डिप्टी कलेक्टर का कहना है की युवक की जो भी शिकायत है,उसे हल किया जाएगा | और इस मामले में जो भी आरोपी हैं उन पर केस दर्ज किया जाएगा |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |