Dakhal News
26 December 2024
नौकरों को जंजीर से लटकाकर पीटा, चार नौकरों में से तीन घायल एक की मौत
यूपी के शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है | यहां एक बेरहम मालिक ने चोरी के शक में अपने नौकरों पर तालिबानी कहर बरपाया है | मालिक ने अपने 7 गुंडों के साथ मिलकर नौकरों को इतना पीटा की उनमे से एक की मौत हो गई | वहीं तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है | जहां उनका इलाज चल रहा है | यूपी के शाहजहांपुर में रहने वाले शिवम उर्फ अंशुल सूरी ट्रांसपोर्ट पर मैनेजर के पद पर काम करता था | जहां ट्रांसपोर्ट में आए नए कपड़ों की चोरी के शक में शिवम समेत तीन अन्य नौकरों को पहले ट्रांसपोर्ट पर बुलाया | जहां उन्हें कन्हैया हौजरी के अन्दर ले जाकर जंजीर से बांधकर लटका दिया और उसके बाद उन पर कोड़े बरसाए | जब इतने से भी मन नहीं भरा तो बिजली का करंट लगाया गया | घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिवम् सहित सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां शिवम को मृत घोषित कर दिया गया | वहीं तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है | पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मलिक सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है | जिसमें होजरी का मालिक फरार है जिसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा |
Dakhal News
14 April 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|