
Dakhal News

एसडीआरएफ टीम की मदद से छात्रा को तलाश जारी
रीवा में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया | जब अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गई कॉलेज की छात्रा नहाते वक्त नदी में डूब गई | छात्रा दोस्तों की आंखों के सामने देखते ही देखते नदी में समा गई | एसडीआरएफ टीम की मदद से छात्रा को तलाश की गई लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है | मामला रीवा की बीहर नदी का है | जहां बीपीएड की छात्रा मैथिली सिंह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गई थी | नदी में नहाते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह डूब गई | मैथिली के दोस्तों ने इस घटना की सूचना पुलिस की दी | पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोर व एसडीआरएफ के जवानों मदद से नदी में छात्रा को ढूढ़ने की पूरी कोशिश की लेकिन अभी तक छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया है | वही इस घटना को लेकर एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया की छात्रा की तलाश की गई लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है | अब 15 सदस्यीय टीम के साथ छात्रा की तलाश की जा रही है | बताया जा रहा है छात्र-छात्राएं नदी की गहराई व बहाव से अनजान थे | फिर भी बारी-बारी से नहाने लगे | कुछ देर बाद बीपीएड की छात्रा नदी में उतरी लेकिन उसका अचानक पैर फिसल गया | जिससे वह तेज धार में बहने लगी | जब तक साथी कुछ समझ पाते तब तक वह डूब गई थी | लापता छात्रा मैथिली सिंह परिहार पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना की रहने वाली है | वह अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बीपीएड की छात्रा है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |