Dakhal News
21 January 2025बाबा रामदेव ने सरकार पूछा आप में शक्ति कहा से आई
पंडोखर सरकार ने कहा आप जैसे संतों की कृपा से आई,योग गुरु बाबा रामदेव मध्यप्रदेश के लहार में आयोजित सात दिवसीय कथा में शामिल हुए जहां उन्होंने पंडोखर सरकार पीठाधीश्वर गुरु शरण शर्मा से मुलाकात की मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव ने पंडोखर सरकार से पूछा की आप में इतनी शक्ति कैसे आई पंडोखर सरकार ने भी अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा आप जैसे संत महात्माओं की कृपा से आई दरअसल बाबा रामदेव और पंडोखर सरकार की यह मुलाकात भिंड के लहार में आयोजित सात दिवसीय कथा के दौरान हुई जहां योग गुरु ने कहा की में पिछले 40 वर्षों से यह देख रहा हूँ की अदृश्य शक्ति और सिद्धि के नाम पर लोगों ने अत्यधिक पाखंड फैला रखा है सिद्धियां सिर्फ मंत्र से जन्म से और गुरु कृपा से प्राप्त होती है बाबा रामदेव ने कहा की मैने पंडोखर सरकार से पूछा की आपको यह सिद्धियां कहां से प्राप्त हुई है और मुझे लगता है की इनको यह सिद्धियां जरूर गुरु कृपा से प्राप्त हुई है वही इस मुलाकात को लेकर पंडोखर सरकार ने कहा की यह मेरा सौभाग्य है की मुझे योगगुरु बाबा रामदेव जैसे महापुरुष का सानिध्य प्राप्त हुआ जब साधु-संतों का आशीर्वाद आपके सर पर होता है तब आप पर हमेशा इसपर की कृपा बनी रहती है मुझे यह शक्तियां आप जैसे साधु-संतों की कृपा से ही प्राप्त हुई है।
Dakhal News
11 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|