
Dakhal News

तीन युवकों को दिया फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर दिया
बेरोजगारी के इस दौर में जहां लोगों को ढंग का रोजगार नहीं मिल पा रहा है..तो वही दूसरी तरफ कई लोग युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपए की ठंगी कर रहे है | ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है | जिसमे मानव संग्रहालय में नौकरी दिलाने के बहाने से जालजासों ने युवाओं से लाखो की ठगी की है | भोपाल में मानव संग्रहालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाजों ने तीन लोगो से लाखों रुपए ठग लिए हैं | पैसे मिलते ही आरोपियों ने स्पीड पोस्ट से फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भेज दिया | साथ ही ई-मेल आईडी पर रोजगार योजना की फर्जी आईडी से ट्रेनिंग सर्टिफिकेट व आदेश भी भेज दिया | ठगी का पता चलते ही जब इन युवाओं ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी शिकायत पीडितों ने ऐशबाग थाने जाकर दी | वही पुलिस ने हिना परवीन उर्फ शीबा, इमरान, जीनत, फराज उजमा और जहिर उद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है | अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |