
Dakhal News

जो सनातन के साथ राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि मानेगी
बाबा रामदेव ने 'संन्यास दीक्षा पर्व’ समारोह का आयोजन किया इस समारोह में कई बच्चों और युवाओं और संन्यासी बनाया गया और उन्होंने संन्यास और धर्म की दीक्षा ली इस संन्यास दीक्षा पर्व समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सर संघ संचालक मोहन भागवत शामिल हुए बाबा रामदेव में कहा की अब हमने देश को संन्यासियों की नारायणी सेना दे दी योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपने 29वें संन्यास दिवस पर एक नया इतिहास रचा उन्होंने राष्ट्रधर्म के लिए के डेढ़ सौ संन्यासियों को दीक्षा दिलाई इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सर संघ चालक मोहन भागवत शामिल हुए इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा है की राम राज्य शासन से नहीं आत्म अनुशासन से आएगा और इसके लिए योग मय सनातन मय अध्यात्ममय जीवन होना चाइये पतंजलि ने संन्यासियों की नारायणी सेना तैयार की है यह सन्यासी सनातन धर्म के साथ राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि मानेंगे रामदेव ने कहा कुछ सनातन और भारत विरोधी शक्तियों को पतंजलि द्वारा किया जा रहा यह कार्य अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि उनको लगता है एक रामदेव उनके काबू में नहीं आया है अब ढाई सौ और सन्यासी तैयार हो गए अब उनका क्या होगा ऐसे लोगों को अब बड़ा धक्का लगने वाला है देश में हो रही राजनीतिक उठापटक को लेकर बाबा रामदेव ने कहा की आज के राजनेताओं में बहुत गलत सोच उत्पन्न हो रही है यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है सभी राजनेताओं को राम चरित्र मानस और श्रीमद्भागवत गीता एक बार जरूर पढ़नी चाहिए हमें कुछ दिनों से ऐसा कुछ देखने को मिला जो वाकई निंदनीय है राजनेता राम चरित्र मानस पर सवाल उठा रहे है अब ऐसे नेताओं पर क्या बोला जाए उनके लिए तो इतना ही कहना है की जिनका मानस ठीक नहीं है उनको राम चरित्र मानस में भी दोष नजर आते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |