आरजीपीवी काउंसिल ने नहीं बताई कॉलेजों की कमियां
आरजीपीवी काउंसिल ने नहीं बताई कॉलेजों की कमियां

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में 13 मार्च को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। इसमें सत्र 2022-23 के लिए 87 कॉलेजों को सशर्त अस्थाई संबद्धता देने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। ये इंजीनियरिंग, एमबीए और फार्मेसी काॅलेज हैं। इस संबंध में विवि प्रशासन ने सदस्यों को एजेंडा के साथ पूरी जानकारी नहीं दी।इंस्पेक्शन कमेटी की अलग-अलग अनुशंसा नहीं बताकर, सबको एक लिस्ट में रखकर एक जैसा प्रस्ताव रखा जा रहा है। सदस्यों को नहीं बताया कि कमेटी ने कॉलेजों के संबंध में क्या-क्या अनुशंसाएं की हैं, सशर्त अस्थाई संबद्धता किस आधार पर दी जा रही है, कॉलेजों में क्या कमी पाई गईं और उन्हें दूर करने क्या शर्त लागू की गई है। वहीं सवाल यह भी उठ रहा है क्या 87 कॉलेजों में एक भी ऐसा कॉलेज नहीं है, जो संबंधित प्रोग्राम को चलाने के लिए निर्धारित सभी मापदंड पूरा करता हो। यह सभी तथ्य छिपाकर संबद्धता देने के प्रकरण एकेडमिक काउंसिल की बैठक में ले जा रहे हैं। इनमें 43 बीटेक/एमटेक इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। 21 एमबीए कॉलेज हैं। 19 एमफार्मा/बी.फार्मेसी कॉलेज हैं। 1 बी.डिजाइन व 3 एमसीए कॉलेज हैं। एकेडमिक काउंसिल के एक सदस्य ने बताया कि सभी 87 काॅलेजों के संबंध में एक जैसा प्रस्ताव एजेंडा में दिया है। फार्मेसी छोड़कर इस सत्र के तहत फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी हैं।

Dakhal News 12 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.