Dakhal News
21 January 2025शिवराज के बजट को कमलनाथ ने कहा सत्यानाशी
बजट में महिलाओं के लिए खुला पिटारा,शिवराज सरकार की तरफ से वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में चुनावी बजट पेश किया यह बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का है जिसमें महिलाओं से लेकर किसानों तक का ख्याल रखा गया मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे कल्याणकारी तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे सत्यानाशी बजट बताया शिवराज सरकार ने अपना बजट विधानसभा में पेश कर दिया है बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपए प्रसूति सहायता योजना में 400 करोड़ महिलाओं के लिए स्वरोजगार को 1 हजार करोड़ रुपए सहित अन्य योजनाओं का प्रावधान रखा गया है साथ ही नगरीय निकायों को 842 करोड़ रुपए प्रदेश में सड़कों और पुलों के लिए 56 हजार 256 करोड़ रुपए कृषि संबंधित योजनाओं के लिए कुल 53,264 करोड़ रुपए सहित अन्य कई योजनाओं का प्रावधान रखा गया है मुख्य मंत्री शिवराज ने 2023-24 के बजट बारे में कहा की यह बजट अद्भुत और अतुलनीय बजट है यह जनता का बजट है इसके लिए जनता से भी सुझाव लिया गया था यह बहुत ही संतुलित बजट है महिलाओं के कल्याण के लिए 1 लाख 2 हजार 976 करोड़ का प्रावधान किया गया है 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जयेगी 12 वी में टॉप करने वाली छात्रा को स्कूटी मिलेगी किसानों के लिए 53,264 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है किसानों को 0 % ब्याज पर कर्ज दिया जयेगा जनजाति कल्याण के लिए 36 हजार 900 करोड़ रूपये का प्रावधान शिक्षा पर 38 हजार 375 करोड़ रूपए का प्रावधान इस बजट में है स्वस्थ के क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं के लिए 38 हजार 375 करोड़ रूपए का प्रावधान है समाज के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखा गया है 500 मिलियन डॉलर की इकोनॉमी मध्य प्रदेश को बनाना है साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस झूठ की दुकान है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बजट पर कहा की यह रामराज्य की कल्पना को साकार करने वाला बजट है इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है होली के त्यौहार पर प्रदेश की दिवाली मनी है वही कांग्रेस पर बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा की इन्होने 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा किया था वादा पूरा क्यों नहीं किया वही पूर्वमुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की यह कर्ज,कमीशन सत्यानाश का बजट है इनके पिछले बजट में केवल 55% का वितरण हुआ इस साल 1 करोड़ लोग बेरोजगार हैं यह बजट केवल एक फॉर्मेलिटी है वही तरुण भनोत ने कहा की इस बजट पर हम होली के बाद सदन के अंदर चर्चा करेंगे यह घाटे का बजट है गैस और बिजली के बिल सस्ते हुए नहीं है यह चौपट राजा चौपट सरकार का चौपट बजट है।
Dakhal News
2 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|