
Dakhal News

फोन भी नहीं उठा रहे न ही चार्ज दे रहे
डिंडोरी में विकास यात्रा के दौरान निलंबित सचिव की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की ग्रामीणों ने निलंबित सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा की वह उनका फोन नहीं उठा रहे हैं और न ही नए सचिव को चार्ज दे रहे हैं डिंडोरी में विकास यात्रा के दौरान सचिव ज्ञान सिंह को निलंबित कर दिया गया था अब ग्राम पंचायत समनापुर के ग्रामीणों ने निलंबित सचिव की शिकायत कलेक्टर विकास मिश्रा से करते हुए कहा की निलंबित सचिव ज्ञान सिंह द्वारा पंचायत कर्मियों और ग्रामीणों का फोन नहीं उठाया जा रहा है और निलंबन आदेश के 1 महीने के बाद भी ज्ञान सिंह द्वारा नवनियुक्त सचिव को ग्राम पंचायत का चार्ज नहीं दिया गया है वही कलेक्टर ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए निलंबित सचिव को फोन किया लेकिन निलंबित सचिव ने कलेक्टर का फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित सचिव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |