
Dakhal News

मध्य प्रदेश में फरवरी में ही तेज गर्मी पारा 36 के पार पंहुचा इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की जितनी देर तक ठण्ड पड़ी थी उतनी ही देर तक गर्मी सताएगी। फरवरी में ही प्रदेश के कई शहरों में दिन का पारा 36 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि रातें भी गर्म है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी समेत नौगांव भी गर्म है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी में पारे में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी, लेकिन मार्च के पहले सप्ताह से ही गर्मी के तेवर और भी तीखे हो जाएंगे। दूसरे पखवाड़े में तो ज्यादातर शहरों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में भी शहरों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सामान्य से चार-पांच डिग्री तक पारा बढ़ा है। हालांकि, मौसम में बदलाव होने से एक-दो दिन में पारे में थोड़ी गिरावट भी हो सकती है, लेकिन फरवरी के आखिरी सप्ताह में गर्मी का असर ज्यादा हो जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह से सूरज के तेवर तीखे हो जाएंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |