
Dakhal News

रुद्राक्ष महोत्वस में मची भारी भगदड़
सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु आये हुए हैं महोत्सव में मिलने वाले रुद्राक्ष के लिए लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई है इनमें से ही एक कतार में भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों को चोटें आई है जिसके बाद प्राथमिक उपचार केंद्र में घायलों का इलाज किया जा रहा है कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का श्रवण करने वालों की संख्या करोड़ो में है सीहोर में पंडित मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के पास रुद्राक्ष महोत्सव हो रहा है महोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु आए हुए हैं लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें लग रही हैं आपको बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा की तरफ से रुद्राक्ष महोत्सव का प्रचार किया गया था और कहा गया था की इस महोत्सव में मिलने वाले रुद्राक्ष को आप पानी में डाल कर पी लेंगे तो आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी यही कारण है कि इस रुद्राक्ष को लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटी है वहीं रुद्राक्ष के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लगी थी इस कतार में 2 लाख से ज्यादा लोग लगे हुए थे बांस और बल्लियों से बने बैरिकेड लगे होने के बावजूद भी यहां भगदड़ मच गई जिससे कई लोगों को चोटें आई हुई है 2 हजार से ज्यादा लोगों को प्राथमिक उपचार में इलाज के लिए भेजा गए है ज्यादातर इस भीड़ भरी अव्यवस्था में घबराहट, उल्टी और चोट लगने के कारण पहुंचे थे वही इस मामले पर आयोजन समिति का कहना है की 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 10 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स व्यवस्था में लगे हुए हैं भगदड़ कैसे मच गई हमें इसकी जानकारी नहीं है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |