
Dakhal News

सरपंच ने अपने खातें में डलवाई किस्त
परासिया जनपद से आवास योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है जहाँ सरपंच ने हितग्राहियों की आवास योजना की किस्त अपने खाते में डलवा ली और जब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो सरपंच समेत पंचायत सचिव ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है वहीं हितग्राहियों की शिकायत के बाद जांच कमेटी का गठन किया गया है सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े की बात तो अब आम ही हो गई है वहीं सभी देशवासियों के सिर पर छत हो इस मंशा के साथ भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है लेकिन इस योजना में लगातार फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आ रहे है मामला ग्राम पंचायत जमुनिया पठार का है जहां जंगल सिंह ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवेदन दिया था जिसका वर्ष 2021 -22 की सूची में नाम आया था मंगल सिंह के खाते में पहली किस्त 25 हजार रुपए की राशि डाली गई जिससे मंगल सिंह ने मकान की नींव भरी इसके बाद जियो टेक के माध्यम से दूसरी व तीसरी 45 - 45 हजार राशि की किस्त सरपंच के खाते में फर्जी तरीके से डाल दी गई जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पंचायत सचिव से इस बारे में बात की गई तो सचिव ने पल्ला झाड़ते हुए कहा की मैं तो अभी ट्रांसफर होकर आया हूं मेरे कार्यकाल के समय यह सब नहीं हुआ है जिसके बाद मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई और सीईओ रविकांत ऊके ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |