
Dakhal News

चोर को बचा रहे हैं विभाग के अधिकारी
डिंडोरी में नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को गर्मियों में पानी की समस्या न हो लेकिन टंकी का निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का काम करने वाला ठेकेदार बिजली की चोरी कर रहा है और इस चोरी की जानकारी विद्युत विभाग और पीएचई विभाग को भी है लेकिन अभी तक उसपे कोई करवाई नहीं की गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत देश भर में पानी की टंकी के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं इसके साथ ही गांव में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को गर्मियों में पानी के लिए मशक्कत ना करना पड़े लेकिन इस मामले में ठेकेदार द्वारा बिजली की चोरी की जा रही है मामला डिंडोरी के पड़रिया 2 का है जहां ठेकेदार जीशान अंसारी पानी टंकी निर्माण कार्य सहित पाइप लाइन बिछाने के कार्य रहा है लेकिन वह निर्माण कार्य के साथ ही बिजली की चोरी भी कर रहा है और प्रशासन और राजस्व विभाग को चूना लगा रहा है लेकिन हैरानी की बात तो यह है की विद्युत विभाग और पीएचई विभाग को इस मामले की जानकारी होने के बाद भी सिर्फ ठेकेदार को नोटिस दिया गया है उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है एक तरफ जहां विभाग लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही कर रहा है वहीं अपने चहेते ठेकेदारों बचाने का कार्य विभाग के कुछ नुमाइंदे कर रहे हैं और जब इस पूरे मामले को लेकर विद्युत विभाग के सहायक यंत्री से पूछा गया तो उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |