
Dakhal News

पाठ के लिए 130 लोगों की टीम बनाई
रतलाम के एक गाँव में लगातार 7 वर्षों से रामायण की चौपाइयों का पाठ किया जा रहा है पाठ के लिए ग्रामीणों ने 130 लोगों की टीम बनाई है जो 24 घंटे में अलग-अलग समय पर अखंड रामायण का पाठ करती है इस अखंड पाठ के पीछे ग्रामीणों का उद्देश्य है की गांव में शांति और सामाजिक एकता बनी रहे देश में भले ही रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर विवादित बयान दिए जा रहे हैं या फिर लोग रामचरित्र मानस का तिरस्कार कर रहे हों लेकिन रतलाम में एक गाँव ऐसा भी है जहाँ लगातार 7 वर्षों से रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है और यह गांव है पंचेड़ यहां दिन हो या रात हर समय आपको रामायण की चौपाइयां सुनने को मिलेगी गांव के लोगों ने इसके लिए 130 लोगों की टीम बनाई है जो अलग-अलग शिफ्ट में गांव के शिव और हनुमान मंदिर परिसर में अखंड रामायण का पाठ करती हैं सभी जातियों और समुदाय के लोग यहां मिलजुल कर इस अनोखे अखंड रामायण पाठ को जारी रखे हुए हैं युवाओं में जहां धार्मिक और सांस्कृतिक विकास हो रहा है वहीं, यहां के युवाओं को रामचरितमानस की चौपाइयां कंठस्थ है अखंड रामायण पाठ करने के उद्देश्य के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि इससे उनके गांव में शांति और सामाजिक एकता बनी हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |