Dakhal News
21 January 2025सिंघम जैसा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का अवतार
भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय ips सर्विस मीट का शुभारंभ किया इस दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना. के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे सर्विस मीट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने पुलिस अफसरो को सम्बोधित करते हुए देश के प्रति उनके जज्बे और समर्पण को सराहा भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आईपीएस सर्विस मीट का सीएम शिवराज ने शुभारंभ किया और पुलिस अफसरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे याद है दो अधिकारी थे जो अब रिटायर्ड हो गए हैं और तब उनको बुलाकर बातचीत हुई थी की डकैत कैसे खत्म करें तो उन्होंने मुझसे एक ही बात कही थी कि जिनके नाम हम तय करें वही पोस्ट हो और उनके काम में कोई इंटरफ़ेयर न हो शिवराज ने कहा मुझे अच्छी तरह याद है दोनों जोन में एक जगह से सिंह साहब को भेजा था और दूसरी तरफ से यादव जी को भेजा गया था और कह दिया गया था कि टीआई के लिए तय कर ले और वहां पर जिसकी ज़रुरत हो वो ले ले जो उन्होंने मांगे वह दे दे उसके बाद साल भर भी नहीं लगा होगा 6 महीने के अंदर सारे डकैतों के गिरोह समाप्त हो गए और तब से आज तक पनपे ही नहीं वहीं आईपीएस सर्विस मीट के दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे पहले कहीं न कहीं कुछ न कुछ आतंक था मालवा में सिमी का नेटवर्क था. तो वहीं बालाघाट में नक्सलाइट था और फिर सिंघम जैसा अवतार सीएम शिवराज सिंह चौहान का हुआ मिश्रा ने कहा आपको जानकर अचंभा होगा कि आज मध्यप्रदेश में एक भी संगठित गिरोह नहीं है।
Dakhal News
4 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|