 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									30 महिला एवं पुरुष प्रतिभागी
सिंगरौली में अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन फाइव का आयोजन 4 से 5 फरवरी को किया जा रहा है जिसकी जानकारी दंगल प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने दी इस प्रतियोगिता में 30 महिला एवं पुरुष पहलवान भाग ले रहे है इन सभी के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था हो चुकी है। सिंगरौली में अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन फाइव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जानकारी भारतीय दंगल प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने प्रतियोगिता के व्यवस्थापक एवं सदस्यों की उपस्थिति में दी सुरेश शर्मा ने बताया की आगामी 4 एवं 5 फरवरी को अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन फाइव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर से करीब 30 महिला एवं पुरुष पहलवान भाग लेंगे इसके साथ ही प्रतियोगिता के संरक्षक गिरीश द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय पहलवानो को भी विशेष रूप से इस आयोजन में प्राथमिकता दी गई है जिसमें सिंगरौली सीधी और रीवा एवं समूचे संभाग के युवा भाग ले सकते हैं कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी कि पहलवानों की रुकने ,खाने पीने की व्यवस्था की ली है वहीं अतिथियों की व्यवस्था की रूपरेखा भी सदस्यों द्वारा तैयार कर ली गई है अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता कमेटी के सदस्यों ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि आगामी 4 एवं 5 फरवरी को चुन कुमारी स्टेडियम में पहुंचकर दंगल प्रतियोगिता को सफल बनाएं।
 
							
							
							
							Dakhal News
 3 February 2023
								3 February 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |