Dakhal News
आकृति को देखकर अचरज में लोग
आसमानी जादू हैं या एलियन का एहसास या कोई आसमानी आफत अचानक आसमान में अजीब सी आकृति दिखने से लोग हैरान हो गए उन्होंने इस आसमानी आकृति की फोटो ली वीडियो बनाया लेकिन अभी तक इस आकृति को लेकर वैज्ञानिकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है विज्ञानं समझ आता हैं कुदरत के करिश्मे नहीं कुदरत के करिश्मे हमेशा अचरज में डाल देते है हमारी आँखों के सामने कई बार ऐसी चीजें आती है जो हमें हैरान कर देती है मध्यप्रदेश के कई जगह आसमान में एक अजीब सी चमकदार छड़ी जैसी आकृति नजर आई जिसे देखकर हर कोई हैरान है यह आकृति लोगों में चर्चा का विषय बन गई है इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की कोई खगोलीय घटना आसमान में हुई है लोगों ने इस आकृति का वीडियो बनाया इसे लेकर अभी तक वैज्ञानिकों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |