
Dakhal News

अब चलेगी सस्ते किराये पर ई बाइक
पहले 15 मिनट पर 20 रुपये देना होगा,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क से हरी झंडी दिखाकर ई बाइक का शुभारंभ कर दिया है खुद ई बाईक पर बैठ कर आनंद लिया यह बाइक 6 स्टेशनों पर रखी गई है इस ई बाइक की सवारी के लिए पहले 15 मिनट में 20 रूपये देना होगा उसके बाद प्रति मिनट 1 रुपया चार्ज लगेगा नगर निगम ने शहर में ई बाइक की सुविधा प्रारंभ कर दी है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में ई- बाइक को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की स्मार्ट सिटी पार्क से सभी ई बाइक को एक रैली के रूप में टीटी नगर स्टेडियम ले जाया गया जहां खेलों इंडिया के खिलाडियों के लिए कुछ बाइक को छोड़ा गया उसके बाद इन सभी बाइक को भोपाल में बने 6 स्टेशनों पर रखा गया आपको बता दें ई बाइक एक बार चार्ज करने पर 35 किलोमीटर चलेगी और यदि रास्ते में उसकी बैटरी खत्म हो जाती है तो स्टाफ आकर उसकी बैटरी बदलेगा ई-बाइक को किराये पर लेने के लिए मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होगा एप के जरिए बाइक में लगे क्यूआर कोड स्कैन करने पर बाइक अनलॉक हो जाएगी ई-बाइक के लिए पहले 15 मिनट पर 20 रुपए किराया देना होगा इसके बाद हर मिनट पर 1 रुपये चार्ज देना होगा इन ई बाइक को आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब में रखा गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |