Dakhal News
रोकने वाले सरपंच के साथ की मारपीट
रेत उत्खनन के मामले अक्सर सामने आते रहते है वहीं डिंडोरी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अवैध खनन के कारोबार में लिप्त ग्रामीणों ने सरपंच समर्थकों के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई
अवैध रेत खनन का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है और अब यह कारोबार सिर्फ नामी गामी अपराधी ही नहीं बल्कि आम जनता भी करने लगी है वहीं डिंडोरी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है की रेत के अवैध कारोबार में लिप्त ग्रामीणों और सरपंच के बीच विवाद हो रहा है और यह विवाद इतना बढ़ गया की ग्रामीणों ने सरपंच समर्थकों के साथ मारपीट कर दी जिसकी शिकायत करते हुए सरपंच ने पुलिस को बताया की वह अवैध कारोबार को रोकने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे थे लेकिन ग्रामीण उनसे उलझ गए और समर्थकों के साथ मारपीट की जिसके बाद सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर भूमि स्वामी पर कार्रवाई की बात कही है वही दूसरी तरफ भूमि स्वामी सुमारू मांझी ने कार्यवाही से बचने के लिए सरपंच को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार बता कर झूठी साजिश रची लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है वही इस पूरे मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |