
Dakhal News

सी एस आर गतिविधियों की गहन समीक्षा
सिंगरौली में व्यावसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन दल ने सी एस आर गतिविधियों का दौरा कर उनकी गहन समीक्षा की मूल्यांकन कर्ताओं ने एनटीपीसी सिंगरौली सी एस आर के कामकाज की सराहना की और उन्हें मूल्यवान सुझाव भी दिए दल ने इसी तरह कई अन्य जगहों का भी दौरा किया व्यावसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन दल के आर डी कुलकर्णी दिनेश कुमार सिंह रौतेला,और एस. फिलिप्स पी थॉमस ने सी एस आर गतिविधियों का दौरा कर उनकी गहन समीक्षा की इस मूल्यांकन दल ने एनटीपीसी सिंगरौली सी एस आर के कामकाज की सराहना की और कुछ सुझाव भी दिए दल ने डॉ. अम्बेडकर स्कूल में अंग्रेजी बैच का उद्घाटन किया और वहां के छात्र-छात्राओं से बातचीत की इसके बाद दल ने राजकीय इंटर कॉलेज का दौरा किया जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के सीखने के मानक में सुधार हेतु एनटीपीसी सिंगरौली सी एस आर द्वारा स्थापित विज्ञान प्रौद्योगिकी अंग्रेजी गणित लैब और पोर्टेबल स्मार्ट क्लास संचालन की सराहना की इसके बाद मूल्यांकन दल ग्राम पंचायत कोटा गया जहाँ उन्होंने 210 ग्रामीण जनों को कंबल बांटे आगे दल ने बालिका सशक्तिकरण मिशन सभी बैचों की प्रतिभागियों के साथ विवेकानंद विद्यालय में बातचीत की और बालिकाओं के प्रदर्शन की सराहना की इस अवसर पर ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण, संबंधित ग्राम के प्रधान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |