Patrakar Vandana Singh
व्यवसायियों की मांग बर्खास्त करे पुलिसकर्मी
जब जनता रक्षा करने वाले ही उनके भक्षक बन जाये तो जनता का क्या होगा कटनी में नशे में धुत पुलिस के सिपाहियों ने स्थानीय टेंट वाले को घसीट कर उसके साथ मारपीट की जिससे टेंट व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गया है घटना के बाद टेंट व्यवसाई संगठनो ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलफ कड़ी करवाई करने की मांग की। पुलिसिया गुंडागर्दी का यह मामला कटनी की खिरहनी चौकी का है जिसमें आरक्षक राकेश सिंह एवं पवन सिंह ने नशे की हालत में रात के 10 बजे टेंट व्यवसायी विनोद जायसवाल की दुकान में घुसे और विनोद को जबरदस्ती थाने ले गए फिर उसके साथ मारपीट की जिससे विनोद बुरी तरह घायल हो गया...इस घटना के बाद सभी टेंट वाले एकत्रित हुए उन्होंने कोतवाली थाने में जाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप विधि अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है विनोद जायसवाल ने इस घटना पर अपना बयान देते हुए बताया की पहले उन्होंने बेटे के साथ मारपीट की थी जैसे तैसे मामला शांत हुआ फिर ये पुलिसकर्मी दुकान पे आये और बात करने के बहाने कोतवाली ले गये वहाँ पर इन दोनों ने और इनके साथियों ने मारपीट की वहीं विनोद की पत्नी ने बताया की पुलिस वाले जबरदस्ती उठाकर थाने ले गये और वहाँ मारपीट की समाज की रक्षा करने वाले ही धीरे-धीरे समाज के लिए खतरा पैदा कर रहे है पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी की खबरें आये दिन आती रहती है लेकिन इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है इधर ज्ञापन मिलने के बाद ने पुलिस अधीक्षक ने कहाँ उक्त घटना की सूचना उन्हें मिली है,अपराधियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |