Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस में माँ बेटे और पिता पुत्र की है पार्टी
कांग्रेस पार्टी में केवल तुष्टिकरण चल रहा है,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की तुलना सर्कस से की है उन्होंने कहा कांग्रेस में कार्यकर्ता कोई बचा ही नहीं, जितने थे सब पदाधिकारी हैं कांग्रेस कहीं मां-बेटे की पार्टी और कहीं पिता पुत्र की पार्टी बन गई गए मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर गरजते हुए कहा कि जंबो कार्यकारिणी कांग्रेस कार्यकारिणी नहीं है सर्कस है कार्यकर्ता कोई बचा ही नहीं जितने थे सब पदाधिकारी बना दो इसके बाद भी कांग्रेस का कहना है कि यह अंतिम नहीं है अभी और है. चौहान ने कहा ये बहुत अद्भुत पार्टी है 150 महामंत्री बना दो और 150 क्या अभी वो 550 भी कर देंगे जो पॉलिटिकल अफेयर कमेटी है उसमें तो पिता के साथ पुत्र भी शामिल है कहीं मां-बेटा की पार्टी और कहीं पिता पुत्र की पार्टी यह कांग्रेस की नियति हो गई है कार्यकर्ता कौन है. केवल तुष्टीकरण चल रहा है शिवराज ने कहा कमलनाथ रोज एक नया वादा कर देते हैं. मैंने इससे पहले भी कहा था पुराना वचन पत्र पूरा किया नहीं और अब जो चाहो वह लिख दो, लेना देना तो है नहीं लेकिन जनता भुलावे में नहीं आने वाली. चौहान ने कहा कमलनाथ यह सोचते होंगे झूठे वादे करके फिर सत्ता में आ जाएं तो प्रदेश की जनता अब उनको लूटने का मौका नहीं देगी .वहीं उन्होंने आरएसएस को मिटाने वाले बयान को लेकर कहा कि कहा कांतिलाल जी कई लोग चले गए जो कब से यह कह रहे हैं अब तुम क्या संघ का बिगड़ोगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्तों का संगठन है RSS व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी.. देश के लिए जीने और मरने वाले लाखों लाख स्वयंसेवक तैयार हो गए सीएम ने कहा लेकिन मुझे कांग्रेसियों की कुंठा समझ में नहीं आती है देख लेंगे ए कर्मचारियों अधिकारियों निपटा देंगे मिटा देंगे ऐसे लोगों को जनता भी निपट देगी. जिनको वह देख लेने की धमकी दे रहे हैं आखिर वह भी इंसान है उनका भी सम्मान है।
Dakhal News
23 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|