Dakhal News
21 January 2025असम के सीएम ने पहचानने से किया इंकार
न शाहरुख को जनता हूँ न पठान फिल्म को,बीजेपी के नेता अक्सर अभिनेता अभिनेत्री व फिल्मों पर टिप्पणियां करते नजर आते हैं नेताओं की बयान बाजी पर मोदी ने जो नसीहत बीजेपी नेताओं को दी है उसका गहरा असर असम के मुख़्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा पर पड़ा हैं वे कह रहे हैं की मैं न शाहरुख को जनता हूँ न पठान फिल्म को असम के मुख़्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा से जब पठान फिल्म और असम में पठान के पोस्टर को जलाये जाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा की में शाहरुख़ खान को नहीं जनता हूँ..और मुझे पठान फिल्म के बारे में नहीं पता है वो यही नहीं रुके विश्वा ने भी कहा की किसी भी खान का मेरे पास मदद के लिए फोन नहीं आया है,यदि कोई फोन आता है तो मे कानूनी तौर पर उनकी मदद जरूर करूँगा फ़िलहाल मुख्यमंत्री विश्व की बातों से ऐसा लग रहा हैं की प्रधानमंत्री मोदी की नसीहत का उनपर गहरा असर हो गया हैं इस किया अब वो किसी को पहचान तक नहीं रहे और बयान देने से बच रहे है जब मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा से जब पठान फिल्म को लेकर सवाल किया तो पहले तो वह गुस्सा हो गए और फिर कहाँ की कौन शाहरुख खान मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता हूँ और न ही मुझे 'पठान' फिल्म के बारे में कुछ पता है। आगे मुख्यमंत्री से असम में फिल्म के पोस्टर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जलाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा की मुझे किसी भी खान की तरफ से मदद के लिए फोन नहीं आया है जब किसी को बॉलीवुड में मेरी मदद की जरूरत पड़ती है तो वो मुझे फोन करता है खान यदि मुझे फोन करेंगे तो में उनकी मदद जरूर करूंगा,और इस मामले में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
Dakhal News
22 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|