
Dakhal News

लोगों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
डिंडौरी में आदिवासी विकास विभाग में हुए घोटालों को लेकर लोगों ने कलेक्टरेट का घेराव किया और इस मामले की जाँच के साथ दोषियों को सजा देने की मांग की लोगों का आरोप है ये घोटाले मरम्मत कार्यो, छात्रवृत्ति स्मार्ट क्लास के नाम पर किये गए हैं डिंडौरी में आदिवासी विकास विभाग में हुए घोटाले की जाँच की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के अगुवाइ में धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया प्रदर्शनकारियों ने पुलिस सुरक्षा घेरा तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर कर नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आदिवासी विकास विभाग में हॉस्टलों में मरम्मत कार्यो छात्रवृति खेलकूद गणवेश और स्मार्ट क्लास के नाम गड़बड़ी की गई हैं कलेक्ट्रेट के घेराव से पहले आदिवासी विकास विभाग में हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर मुख्य बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया वहाँ से आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने के लिये पहुंचे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में नारे बाजी की जब एस डी एम रजनी वर्मा ज्ञापन लेने पहुँची तो प्रदर्शनकारी ने ज्ञापन देने से मना कर दिया जब कलेक्टर विकास मिश्रा ज्ञापन लेने पहुचे तो तब कही जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |