
Dakhal News

50 हज़ार से भी ज़्यादा लोग हुए शामिल
सिंगरौली में मकर संक्रांति के पर्व पर मेले का आयोजन किया गया यह मेला सैकड़ों सालों से आयोजित किया जा रहा है इस दौरान प्रखंड अधिकारी देवस्थान विकास सिंह के निर्देश पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त भी दिखाई दी मेले में हज़ारों की संख्या में लोग मेले का लुफ्त उठाने पहुंचे सिंगरोली में सरई में मकर संक्रांति पर विशाल मेले का आयोजन हुआ यह मेला यहाँ सैकड़ो सालों से लगाया जा रहा है जो मकर संक्रांति पर्व से लेकर 10 से 12 दिनों तक आयोजित किया जाता है मेले में देवसर उपखंड अधिकारी विकास सिंह के द्वारा देवसर विकासखंड अंतर्गत जितने भी जगह इस तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है वहां उनके निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखाई दी इस दौरान सरई तहसीलदार जितेंद्र कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे वहीं सिंगरौली के साथ ही सीमावर्ती सीधी जिले के भुईमाड़ क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ के लोग भी मेले में पहुंचे मेले में 50 हज़ार से भी ज़्यादा की संख्या में लोग पहुंचे और झूले, जादूगर, एवं गन्ना सहित विभिन्न चीजों का आनंद लिया यह ऐतिहासिक मेला भारत की संस्कृति को प्रदर्शित करता है इस मेले के कारण लोग एक दूसरे से मिलते हैं और पुरानी भूली बिसरी बातों के समय का आनंद व्यतीत करते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |