
Dakhal News

बीएन राशि दिए नहीं होता है कोई काम
कलेक्टर ने अधिकारी को लगायी फटकार,डिंडोरी में कलेक्टर विकास मिश्रा अचानक परिवहन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय से अधिकारी ही नदारद मिले वहीं जब मोटर मालिकों की लम्बी कतार कलेक्टर ने देखी तो पता चला कि RTO अधिकारी मनमाने ढंग से अवैध वसूली कर रहे है जिसके बाद कलेक्टर ने फ़ोन पर आरटीओ अधिकारी आर एस चिकवा को जमकर फटकार लगाई डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां दफ्तर से अधिकारी नदारद मिले. और कलेक्टर को देखते ही दलाल फरार हो गए इसी दौरान परिवहन कार्यालय परिसर में खड़े मोटर मालिको से जब कलेक्टर ने बात की तो पता चला कि आरटीओ अधिकारी बिना राशि लिए फ़ाइल पर हस्ताक्षर ही नही करते है जिसके चलते बसें 3 दिनों से लेकर हफ़्तों खड़ी रहती है बस की परमिट से लेकर एनओसी देने और दर्ज कराने के लिए बस और चार पहिया वाहन मालिकों को 15 हजार से लेकर 25 हजार रु की चढ़ोत्तरी देनी पड़ती है यही नही मोटर मालिकों का यह भी आरोप है कि बड़े बस मालिकों के दबाव में छोटे बस मालिको को न तो परमिट मिलती है और न ही सड़कों पर बसें दौड़ने की अनुमति फ़ोन पर ही आपत्ति दर्ज करवा कर छोटे मोटर मालिको को आर्थिक नुकसान पहुँचाया जाता है जिसके बाद कलेक्टर ने आरटीओ अधिकारी को न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि शाम 5 बजे कार्यालय पहुँचकर मोटर मालिको की लंबित फ़ाइल को पूर्ण करने में आदेश दिये वही जिला परिवहन अधिकारी आर एस चिकवा ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि कलेक्टर डिंडोरी का उन्हें फ़ोन आया था और जो भी समस्या मोटर मालिकों की है उसे दूर करने के निर्देश दिये है वहीं उन्होंने बातों बातों में यह भी माना कि दलालों के कारण उन पर ऐसे गंभीर आरोप लग रहे है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |