Dakhal News
21 January 2025नाथ को परलोक सुधारने के काम करना चाहिए
यदि सीडी है तो न्यायालय को सौंपे कमलनाथ,कांग्रेस के अश्लील सीडी वाले बयान पर बोलते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. दुर्गेश केसवानी ने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और राम भजनों की एक सीडी मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को भेंट की है और कहा कि जिस उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भजन करना चाहिए उस उम्र में नाथ लगातार अश्लील सीडियां देख रहे हैं और उसका सार्वजनिक गुणगान भी कर रहे हैं जबकि नाथ को इस उम्र में अपना परलोक सुधारने के लिए काम करना चाहिए प्रदेश की राजनीती में अश्लील सीडी वाला मुद्दा अब काफी तूल पकड़ रहा है जिसे लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केसवानी ने कहा कि नाथ इस उम्र न केवल अश्लील सीडी देख रहे हैं बल्कि इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा भी कर रहे हैं ऐसे में यदि उनके पास हनीट्रैप से संबंधित कोई सीडी है तो उन्हें इसे न्यायालय को सौंपना चाहिए जिससे दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके चेहरे भी लोगों के सामने आएंगे हनीट्रेप की सीडी छुपाकर नाथ दोषियों को संरक्षण भी दे रहे हैं और इसे देखकर अपनी मानसिक स्थिति भी गड़बड़ कर रहे हैं इसलिए नाथ और सिंह को राम भजन की सीडी भेजी है जिससे वे अपना परलोक भी सुधारें और अपने जीवन को भी सुखी करें केसवानी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति ही भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने में चलती रही कांग्रेस नेता राम सेतु के अस्तित्व को नकारते रहे भगवान राम को काल्पनिक बताते रहे इतना ही नहीं जब राम जन्मभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करते रहे उस समय भी कांग्रेस ने राम मंदिर पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया और ऐसे में जब कांग्रेस की राजनीति ही खत्म होने की कगार पर आ गई है तो कांग्रेसियों को भगवान राम की शरण में आ जाना चाहिए क्योंकि भगवान राम का भजन उनका यह लोक भी सुधार देगा और इसके साथ ही परलोक भी स्वत: सुधार आएगा।
Dakhal News
7 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|