 
									Dakhal News
 31 October 2025
									31 October 2025
									मनोबल बढ़ाने पहुंचे क्षेत्रीय श्रम आयुक्त
सिंगरौली में शीतकालीन बालिका सशक्तिकरण अभियान -2022-23 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवं सहायक श्रम आयुक्त बालिका सशक्तीकरण प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे इस अभियान में विभिन्न गांवो की लगभग 120 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है सिंगरौली में गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शीतकालीन सत्र के तहत. 3 जनवरी से 10 जनवरी-2023 तक बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है इस अभियान के तहत आस-पास के गाँव में छठी कक्षा में अध्ययनरत 120 बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं...इस दौरान क्षेत्रीय श्रम आयुक्त दिपेद्र मोहन वर्मा व सहायक श्रम प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे राम किशन मीणा ने एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना की और कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा, खेलकूद, नृत्य, योग आदि का प्रशिक्षण प्रदान करना एक बड़ा सार्थक कदम हैं।
 
							
							
							
							Dakhal News
 7 January 2023
								7 January 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |