Patrakar Vandana Singh
किसानों की फसल को भी पहुंचाया नुकसान
डिंडौरी में हाथियों ने बुजुर्ग दंपती पर हमला कर दिया और तीन किसानों की फसल को भी नुकसान पहुँचाया हाथियों के हमले में घायल दंपत्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है बजाग के ग्राम तांतर में हाथियों की आमद हो चुकी है हाथियों ने एक बुजुर्ग दंपती को घायल कर दिया गया है स्थानीय अस्पताल से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से छह हाथियों का झुंड डिंडौरी के जनपद बजाग अंतर्गत ग्राम तांतर में पहुंचा और खेत से कोदो कुटकी गहाई कर घर लौट रही तीन महिलाओं पर हाथी ने हमला किया जिनमें से नरवरिया बाई पति मनीराम उम्र 60 वर्ष को काफी चोटें आई हैं भागने के चक्कर में उसका पति मनीराम उम्र 62 वर्ष गिरकर घायल हो गया दोनों को इलाज के लिए चाडा के अस्पताल ले जाया गया स्थिति गंभीर होने पर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया स्थानीय लोगों की मानें तो हाथियों ने तीन किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तीन से चार बार छत्तीसगढ़ की ओर से हाथियों का झुंड जिले के करंजिया, बजाग व समनापुर में चहल कदमी करते हुए देखा गया था उस दौरान भी कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ हाथियों ने 3 से 4 लोगों को घायल किया था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |