Dakhal News
21 January 2025गोविन्द सिंह अश्लील सीडी सार्वजानिक करें
एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि अगर उनके पास अश्लील सीडी है तो वे उसे सार्वजानिक करें मिश्रा ने कहा खरीदने बेचने की बात प्रियंका गांधी भूली नहीं हैं पहले उनकी पेंटिंग2-2 करोड़ में बिक जाती थी, रोबोट वाड्रा जमीन खरीद लेते थे अब यह मोदी जी के आने के बाद ये सब हो नहीं पा रहा जिससे वह परेशान हैं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने धर्मांतरण मामला में कहा ये विषय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है अवैध तरीके से धर्मांतरण ना हो इस पर सरकार अपना पक्ष मजबूती से रखेगी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा इसी को दिवास्वप्न बोलते हैं दिल्ली में कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाया और आने वाले समय में मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाएगा प्रियंका गांधी के बयान पर मिश्रा का कहना है खरीदने बेचने की बात प्रियंका गांधी भूली नहीं हैं, पहले उनकी पेंटिंग 2-2 करोड़ में बिक जाती थी, रोबोट वाड्रा जमीन खरीद लेते थे अब यह मोदी जी के आने के बाद हो नहीं पा रहा जिससे वह परेशान हैं। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर उन्होंने कहा गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं इस उमर में ऐसी सीडी रखे क्यों हैं और उन्हें ऐसी सीडी देखना भी नहीं चाहिए, भजन करने की उम्र में गजल गाने की कोशिश कर रहे हैं यदि उनके पास सीडी हैं तो सबको दिखाना चाहिए और उनको सार्वजनिक भी करना चाहिए।
Dakhal News
4 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|