Dakhal News
पिपलानी इलाके में बाइक स्लीप होने से बी.टेक स्टूडेंट की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब स्टूडेंट कॉलेज जाने के लिए निकला। चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि स्टूडेंट चलती बाइक में कंधे में लटका बैग ठीक कर रहा था। तभी उसकी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गंभीर हालत में सिख समाज के एक समाजसेवी ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया। शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया। ललितपुर का रहने वाला शोएब खान (20) पुत्र मुजफ्फर खान बीटेक का छात्र था। पिपलानी इलाके में वह हास्टल में रहता था। शोएब ने भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में इसी साल एडमिशन लिया था। पिपलानी में ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरूवार को सुबह 9 बजे अपनी हीरो करिज्मा जेडएमआर से कॉलेज जाने के लिए निकला था। तभी उसका बैग गिरने लगा जिसे ठीक करने के चक्कर में शोएब की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। शोएब की गाड़ी की रफ्तार तेज थी और हेलमेट भी नही लगाया था। इस कारण से उसके सिर पर चोट आ गई। बताया कि बैग लटक गया था जिसे ठीक करने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया। वहां मौजूद सिख समाज के समाजसेवी ने शोएब को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा कर एडमिट कराया साथ ही इलाज के पैसे भी दिए। जहां पर इलाज के दौरान शनिवार रात 9 बजे के करीब शोएब ने दम तोड़ दिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |