Patrakar Vandana Singh
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है। सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति के चौदहवें सीजन का प्रोमो जारी कर दिया है,जिसमें शो में रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी दी गई है। प्रोमो में एक पति अपनी पत्नी के साथ रात में टैरेस पर लेटा दिखाई दे रहा है। वह अपनी वाइफ से खूब वादे करता है, जैसे वह उसे किसी दिन स्विट्जरलैंड लेकर जाएगा, बड़ा घर होगा, बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगा..। यह सब सुनकर उसकी वाइफ बहुत खुश हो जाती है। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि सालों बीत जाते हैं और वही जोड़ा अब बूढ़ा हो गया है। दोनों रात में छत पर लेटे हुए हैं, उसी जगह पर जहां सालों पहले थे। हसबैंड अपनी वाइफ से वही सारे वादे करते हुए दिखाई देता है, जो वह जवानी के दिनों में करता था, लेकिन यह सब सुनकर उसकी वाइफ नाराज नजर आती हैं, क्योंकि नह अब जान चुकी हैं कि सारे वादे झूठे थे। इसके बाद अमिताभ बच्चन बोलते हुए दिखाई देते हैं, 'सपने देख के खुश मत हो जाइए, उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए। 9 अप्रैल, रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी में रजिस्ट्रेशन।'
गौरतलब है,'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 से ऑन एयर हो रहा है। अमिताभ बच्चन ने तीसरा सीजन छोड़कर बाकी सारे सीजन शो को होस्ट किये हैं और इस बार भी वह शो के चौदहवें सीजन को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |