
Dakhal News

गाड़ी के बिल भुगतान के एवज में घूस मांगी
NCL नार्दन कोल फील्ड्स लिमटेड की दूधिचुआ प्रोजेक्ट में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी को रीवा लोकायुक्त की टीम
ने 12 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इस रिश्वतखोर मैनेजर ने किराय की गाडी के बिल भुगतान के लिए रिश्वत माँगी थी सिंगरौली NCL नार्दन कोल फील्ड्स लिमटेड की दूधिचुआ प्रोजेक्ट में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी को रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने 12 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया फरियादी उमेश कुमार साहू ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत किया था कि प्रोजेक्ट में फरियादी का वाहन मंथली किराए पर है जिसके बिल भुगतान के एवज में असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी द्वारा घूस मांगी जा रही है जिस पर लोकायुक्त की टीम ने आज अभिषेक त्रिपाठी को उनके एनसीएल आवास पर गिरफ्तार किया वही लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद NCL की कोयला खदान इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |