Patrakar Vandana Singh
अभी शौचालय बने नहीं और गांव हुआ ओडीएफ प्लस
मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले डिंडोरी के यू तो कई गांव ओडीएफ प्लस घोषित किये जा चुके है और बड़े बड़े अक्षरों से यहाँ ओडीएस प्लस भी लिख दिया गया है लेकिन यहाँ की हकीकत कुछ और ही है तमाम घर अब भी यहाँ शौचालय विहीन हैं ओडीएस प्लस लिखा देखकर यह माना जा सकता है कि डिंडौरी के गाँव मे स्वछता की बयार चली रही है घर घर शौचालय बन चुके हैं लेकिन जब गांव की महिलाओं से बात की गई तो सारी सच्चाई पत्थरो को चीर कर सामने आ गई ओडीएफ प्लस गाँव की रहने वाली महिलाओं ने बताया कि अभी तमाम घरों में शौचालय बने ही नहीं हैं इलाके में पानी की भी किल्लत है डिंडोरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरिया के ग्राम बरबसपुर रैयत को कागजों में और शिलालेख में ओडीएफ प्लस घोषित किया जा चुका है,लेकिन गाँव की महिलाओं की माने तो पानी की जटिल समस्या और अधिकांश घरों में शौचालय ही नही है शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है ऐसे में सवाल ये हैं कि फिर इसे ओडीएफ प्लस ग्राम कैसे घोषित कर दिया गया गाँव की महिलाओं ने गांव में पानी की समस्या दूर करने व हर घर नल जल योजना के तहत पानी दिये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है महिलाओं ने बताया शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी भी गाँव मे झांकने आज तक नही पहुँचे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |