Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कलेक्टर ने पूछे बच्चों से सवाल
छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए डिंडौरी में KBC की तर्ज पर कलेक्टर ने बच्चों को हॉट सीट पर बैठकर उनसे सवाल पूछे इस शो में बच्चों ने भी जमकर भागीदारी की और इनाम भी जीते डिंडौरी में समनापुर जनपद मुख्यालय मैदान में जिला प्रशासन ने शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच कौन बनेगा करोड़पती प्रतियोगिता खेली जहाँ कलेक्टर विकास मिश्रा बच्चों से सवाल करते नजर आए प्रतियोगिता में 12 छात्र छात्राओं का चयन किया गया कलेक्टर ने बच्चों को हॉट सीट बैठकर सवाल पूछे इसमें दो बच्चों ने 1500-1500 रुपए जीते प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गयीं थी अमिताभ बच्चन की तरह कलेक्टर विकास मिश्रा हाट सीट पर बैठे बच्चों से प्रश्न करते नजर आए पहला सवाल सौ रुपए से शुरू हुआ अंतिम प्रश्न दो हजार रुपए तक पूछा गया कलेक्टर विकास मिश्रा ने शासकीय योजनाओं और सामान्य जानकारी के प्रश्न पूछे, जिनमे छात्र अंकित धुर्वे और गोकुल सिंह ठाकुर ही 1500-1500 रुपए तक जीत सके प्रतियोगिता में शामिल हुई छात्रा कीर्ति मरावी और सोनाली एक्का का कहना है कि पहली बार ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है इससे पहले किसी ने ऐसे सवाल हमसे नहीं पूछे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता में केवल शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ही शामिल किया गया कलेक्टर विकास मिश्रा का कहना है कि इस जिले में बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं बस उन्हें खोजना बाकी है इस तरह के आयोजनों से बच्चों के मन के अंदर की झिझक खत्म होगी उनके अंदर प्रतिस्पर्धा का भाव आएगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |