Dakhal News
21 January 2025बेटी के साथ बैठकर फिल्म देखें शाहरुख़
पठान को बहिष्कार करने की उठ रही है मांग,शाहरुख़ खान की पठान पर विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है जगह जगह से इस फिल्म को बैन करने मांग उठ रही है हिन्दू नेता जयभान सिंह पवैया ने फिल्म को बहिष्कार करने की मांग की है तो वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी पठान को लेकर बयान दिया है और इस फिल्म की आलोचना की शाहरुख़ की पठान पर विवाद का मामला अब तूल पकड़ रहा है पठान को लेकर हिन्दू नेता जयभान सिंह पवैया ने फिल्म को बहिष्कार करने की मांग करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद से लगातार हिन्दु आस्था को तार तार और देश के स्वाभिमान को शून्य करने की कोशिश की जाती है और यह भी उसी का हिस्सा है अभिव्यक्ति के नाम पर ये ऐसा करते है पवैया ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का समर्थन करते हुए कहा कि में उनके बयां का स्वागत करता हूँ संतो ने भी बहिष्कार की अपील की है पवैया ने कहा में हिन्दू समाज का हृदय से आवाहन करता हूँ कि इन हरकतों का सच्चा जवाब बहिष्कार के अलावा कुछ नहीं है उन्होंने कहा हिंदुओं के खरीदे गए टिकटों से मुंबई के शहंशाह बनने वाले लोग जब तक चौपाटी पर भीख नहीं मांगने लगे तब तक ऐसी फिल्मों का बहिष्कार हो वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पठान को लेकर कहा कि कश्मीर फाइल पर सवाल उठाने वाले लोग कहां हैं उन्होंने कहा पीला वस्त्र हमारे राष्ट्र का गौरव है हमारे धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है केवल पिले रंग को ही क्यों बेशर्म बताया गया हरा या सफ़ेद क्यों नहीं हरे का सम्मान हो और पिले का अपमान हो यह बात ठीक नहीं है उन्होंने कहा फिल्मों को लेकर ये दोहरा मापदंड जो चल रहा है ये सही नहीं है गौतम ने कहा जिस सिनेमा को बनाकर समाज के सामने परोसा है शाहरुख में हिम्मत है तो अपनी बेटी के साथ बैठकर यह फिल्म देखे।
Dakhal News
17 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|