
Dakhal News

सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की पिटाई की, परिजनों का गुस्सा फूटा ,मामले में जांच के निर्देश
टीकमगढ़ में कुंडेश्वर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है | जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है मामले की शिकायत पीड़ित छात्रों ने सोमवार को स्कूल प्रबंधन से की और इसके बाद छात्रों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वहीं मामले में जांच के आदेश जारी | नवोदय विद्यालय के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों ने आरोप लगाया कि 12वीं कक्षा के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की है | सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को ग्राउंड में बुलाया और एक-एक कर कई छात्रों के साथ मारपीट की छात्रों ने बताया कि इसके पहले भी सीनियर छात्रों ने कई बार मारपीट की थी | जिसकी शिकायत उन्होंने स्कूल प्रबंधन से की, लेकिन सीनियर छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई | पीड़ित छात्रों ने स्कूल प्राचार्य उमा पी रावत से मामले की शिकायत की और जब कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आते ही एसडीएम सीपी पटेल ने पुलिस को सूचना दी और मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं | वहीं मारपीट को लेकर छात्रों के परिजनों का गुस्सा स्कूल प्रबंधन पर फूटने लगा है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |