
Dakhal News

CM सड़क योजना से किसानों के खेतों में होगी सड़क
शिवराज :अपनी राजनीति दूसरों की सेवा करने के लिए,हमने सिंचित क्षेत्र को बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर किया
खरीदी केंद्रों पर जाएं , अव्यवस्था की दें जानकारी मुख्यमंत्री निवास में किसान गौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम फिर से मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना चालू कर रहें हैं किसानों के खेतों में सड़क होगी उन्होंने कहा अगर खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी करता है कोई तो उसकी जानकारी हमें दें शिवराज ने कहा अपनी राजनीति है दूसरों की सेवा करने के लिए , दूसरों की पीड़ा हरने के लिए हैं दूसरों को सुख देने से बड़ा कोई सुख और आनंद है ही नहीं है किसान गौरव सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा गुजरात की विजय ऐसी है कि विरोधी हक्के-बक्के रह गए झाड़ू की भी झाड़ू लग गई पंजा तितर-वितर हो गया शानदार सफलता भारतीय जनता पार्टी ने प्राप्त की है शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री के यशस्वी, गतिशील और कर्मठ नेतृत्व को हम प्रणाम करते है और इस संकल्प के साथ ठीक ऐसी ही विजय मध्यप्रदेश में हो इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस, नवाब, अंग्रेज मिलकर साढ़े 7 लाख हेक्टेयर जमीन सींच पाए लेकिन हमने अपनी सरकार में सिंचित क्षेत्र को बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर कर दिया है उन्होंने कहा हम फिर से मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना चालू कर रहें हैं किसानों के खेतों में सड़क होगी मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मेरे मन में यही भाव रहता है कि अगर एक क्षण भी बेकार करता हूँ तो लगता है कि मैं साढ़े आठ करोड़ लोगों के साथ अन्याय कर रहा हूँ उन्होंने आप खरीदी केंद्र पर कभी-कभी जाएं, देखें, मामला ठीक ठाक चल रहा है या नहीं अगर कहीं लगता है कि अव्यवस्था है तो आप उसकी खबर करो मेरे पास आप सही जानकारी दोगे तो हम मिलकर लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे और सच में इससे बड़ा संतोष कोई नहीं है भगवान न करे कोई दुर्घटना हो हाथ कट गया कोई और दिक्कत आ गई एक्सीडेंट हो गया, मुसीबत में अगर आए तो मामा कोई कसर नहीं छोड़ेगा अपनी राजनीति है दूसरों की सेवा करने के लिए, दूसरों की पीड़ा हरने के लिए दूसरों को सुख देने से बड़ा कोई सुख और आनंद है ही नहीं हम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का पैसा बांटे तो उस समय 1 संभाग में 1 जगह कार्यक्रम और उससे सारे जिले जोड़ें उस समय एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाएं जिनमें सारी आधुनिक मशीनें, आधुनिक खेती की प्रदर्शनी लगाकर किसानों को प्रेरित भी करें
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |