
Dakhal News

उड़ा ले गया दुल्हन का सामान
शादियों का सीजन चल रहा है ' ऐसे में चोर भी सक्रिय हो गए हैं। शादी के सीजन में लोगों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है क्योंकि चोरों का टारगेट शादियां ही होती है। अभी हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर शादी समारोह से चोरों ने मेहनमान बनकर एंट्री ली फिर दुल्हन के साथ फोटो भी खिंचवाई और उसका पर्स लेकर फरार हो गए। चोरों ने बाकायदा मेहमान बनकर हाथ साफ किया और इसकी भनक किसी को नहीं लगी। जब दुल्हन का पर्स नहीं मिला तो अफरातफरी मच गई। सभी पर्स ढूंढ़ने में लग गए लेकिन किसी को नहीं मिला।
पुरे मामले को समझिये ग्वालियर क्षेत्र में स्थित मैरिज गार्डन की है। यहां दुल्हन के परिवार वालों ने पुलिस थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक, बहोड़ापुर स्थित हरिहर नगर निवासी सूरज अकाउंटेंट हैं, वह निजी फर्म में काम करते हैं। बीते दिन लधेड़ी इलाके में स्थित गणेशी मैरिज गार्डन से उनकी शादी थी। जब ये सूरज और उनकी पत्नी स्टेज पर थी और वरमाला का कार्यक्रम होने वाला था उसके बाद रिश्तेदारों ने दूल्हा दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाना शुरू किया।
ऐसे में एक चोर मेहमान बन कर आया और स्टेज के बगल में रखी कुर्सी पर रखा दुल्हन का बैग उड़ा ले गया। बताया गया है कि पर्स में दस हजार रुपए, नाक की सोने की नथ, मोबाइल व कुछ अन्य गहने थे। जब दुल्हन का पर्स नहीं मिला तो लोगों ने पर्स ढूंढना शुरू किया नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। ऐसे में ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव द्वारा बताया गया है कि मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे और वीडियो रिकार्डिंग चेक करने पर चोर नजर आ गया है। वह मेहमान बन कर पूरे गार्डन में घूमता रहा और फोटो खींचने के बहाने पर्स उड़ा ले गया। अब चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
रिपोर्ट- पल्लवी परिहार
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |